पति पत्नी को छोटा हाथी ने मारी टक्कर पति की मौत पत्नी घायल
बरेली के थाना सुभाषनगर के गांव रोन्धी निवासी विरेन्द्र साहू अपनी पत्नी शांति के साथ साइकिल से करगैना से दवा लेकर घर जा रहे थे !
बदायू रोड पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे छोटा हाथी ने साइकिल में टक्कर मार दी ! पति पत्नी दोनों घायल हो गए !वीरेन्द्र के ज्यादा चोट आ गई !उसे एक निजी अस्पताल में ले गए ,वहां डॉक्टरों ने जबाब दे दिया ! वीरेन्द्र के 5 बच्चे है ,3 लड़के 2 लड़की !पुलिस ने छोटा हाथी अपने कब्जे में ले लिया !ड्राइवर भाग गया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।