बरेली बहु पर डाला तेल कमरे में घुसकर बचाई जान
बरेली के थाना केन्ट के गांव चनहेटी की रहने बाली महिला मीना देवी के पति विजय बाबू और ससुर राजकुमार ने बहु पर मिट्टी का तेल डाल दिया और ससुर ने माचिस को जलाया मीना देवी अपनी जान बचाकर कमरे में घुस गई अंदर से कुंडी लगा ली मीना देवी के छोटी बहन करीना रहती है करीना भागकर थाना केन्ट पहुँची पुलिस की पूरी बात बताई पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मीना को बाहर निकाला पुलिस ने मीना का मेडिकल कराया मीना देवी ने बताया शराब पीकर रोजाना घर मे मारपीट और लड़ाई करते रहते है.