पति को मिला ठण्डा खाना, मन्दिर के घण्टे से लगा ली फांसी !
खाना ठण्डा मिलने से पति पत्नी में हुआ झगड़ा, पति ने लगा ली मंदिर के घंटे से फांसी !
बरेली के थाना सीबी गंज के गांव खड़ौआ निवासी राजीव गंगवार पुत्र मोहन लाल रात को पत्नी ने खाना दिया खाना ठण्डा था इसी बात को लेकर को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया पति राजीव गंगवार ने गांव के पास जातो बाला देवी मंदिर में घण्टे से लटक कर फांसी लगा ली परिजनों ने तलाश किया रात को 12 बजे पता लगा मंदिर के घण्टे से लटके हुए है गांव बालो ने पुलिस को सूचना दी थाना पुलिस और अधिकारी मोके पर पहुंचे शब् को फंदे से निचे उतारा शब को पोस्टमार्टम को भेजा ने