पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत
जमुई।।क्युल झाझा रेलखंड पर गिद्धौर स्टेशन के सरसा गाँव के समीप चलती ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौके पर मौत हो गयी।युवक का शव डाऊन रेलवे लाईन के पोल नंबर 380/30 के पास मिला।वहीं मृत युवक की पहचान जिले के बरहट थाना अंतर्गत लभेत गाँव के सोना सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए झाझा के रेल इंटेलिजेंस ऑफिसर पी.के.तिवारी ने बताया कि घटना लगभग 8 बजे सुबह हुई है।डाऊन पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से युवक के अचानक गिर जाने से युवक की मौके पर मौत हो गयी है।युवक के पास से जमुई से कोलकाता का टिकट भी मिला है,युवक जमुई से कोलकाता जा रहा था।
गिद्धौर ASM. की लापरवाही से रेलवे लाईन पर घंटों पड़ा रहा युवक का शव।
झाझा के आर.आई.ओ, पी.के.तिवारी ने बताया कि ट्रेन से युवक के गिरते ही इसकी सूचना गिद्धौर ASM दिलीप कुमार को दिया गया लेकिन उन्होंने इसकी सूद तक नहीं लिया और अपनी जवाबदेही से हटे रहे।पी.के.तिवारी ने बताया कि घंटों इंतेज़ार के बाद भी जब युवक के शव को नहीं उठाया गया तो फिर गिद्धौर के थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई।तब गिद्धौर थानाध्यक्ष गिद्धौर स्टेशन से घटना का मेमो रिपोर्ट आने का इंतज़ार करते रहे।उसके बाद लगभग 5 घंटे के बाद गिद्धौर एएसएम के द्वारा घटना का मेमो रिपोर्ट बना कर गिद्धौर थानाध्यक्ष को सौंपा गया।तब लगभग 6 घंटे के बाद गिद्धौर पुलिस के द्वारा रेलवे लाईन पर पड़े युवक के शव को कब्ज़े में ले कर अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया।