पारुल तरार को बनाया गया आंवला का उप ज़िलाधिकारी
उपज़िलाधिकारी के के सिंह का स्थानांतरण कर पारुल तरार को आंवला का एस डी एम बनाया गया
उन्होंने आंवला में किसानों को समस्याओं एवम् सभी समस्याओं का समय से निस्तारण करेंगी खनन नहीं होने देंगी।
आंवला (बरेली) से राग़िब खान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !