परतापुर चौधरी में रेप पीड़ित लड़की की गर्भ अवस्था मे संदिग्ध हालत मे मौत !
परतापुर चौधरी में रेप पीड़ित लड़की की गर्भ अवस्था मे संदिग्ध हालत मे मौत। इस लड़की का सम्बंध आरिफ़ निवासी परतापूर चौधरी के साथ धा । जिस सम्बन्ध के चलते इस लड़की का 9 महीने का गर्भ था। जिसके चलते लड़की की माँ ने आरिफ़ के ख़िलाफ़ थाने में तहरीर दी जिसकी तुरंत कार्यवाही की गई और आरिफ़ को डफ़ 376 के तहत ज़ैल हो गई जिससे वो अभी भी जेल में बन्द है।
दिनांक 7/04/2019 को अचानक लड़की की तबियत बिगड़ी और लड़की फ़िज़ा की अचानक मौत हो गई और साथ ही में उसके गर्भ की भी मौत हो गई। लड़की की माँ ने आरिफ़ के घर वालों पर लड़की को मारने की बात कही । जिसकी कार्यवाही पुलिस पोस्टमरटम की रिपोर्ट के बाद होंगी।