परतापुर चौधरी के सपा के ओवैस खान ने भागवत सरन गांगवार के समर्थन में रेली निकाली !

परतापुर चौधरी के समाजवादी पार्टी के सभासाद ओवैस खान ने भागवत सरन गांगवार के समर्थन में रेली निकाली।

बरेली के महागठबँधन के समाजवादी पार्टी के उमीदवार भागवत सरन गांगवार के समर्थन में परतापूर चौधरी से इसलामिया ग्राउंड तक मोटर्सायकल रेली निकाली जिसमें काफ़ी लोगों ने हिस्सा लिया।बरेली के समाजवादी के प्रत्यासी भागवत सरन गांगवार और आँवला लोक सभा से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्यासी रुचि वीरा के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्टिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसलामिया ग्राउंड में जनसभा को संभोदित किया।