8 करोड़ की लागत से योजनाओं का शिलान्यास करने झाझा रेल स्टेशन पहुंचेंगे संसद
~13 दिसम्बर को दानापुर मण्डल के रेल प्रबंधक के साथ पहुंचेंगे संसद चिराग पासवान
~लोजपा प्रकोष्ठ के बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने दी जानकारी
जमुई:-बुधवार को शहर के बायपास रोड स्थित लोजपा कार्यालय में सभी प्रकोष्ठों की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता लोजपा के जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान ने किया।बैठक के दौरान सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को संसद चिराग पासवान के आगमन की जानकारी दी गई।मौके पर जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान,संसद प्रतिनिधि जीवन सिंह,प्रदेश महासचिव चंदन सिंह,मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि 13 दिसम्बर गुरुवार को संसद चिराग पासवान मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के साथ जमुई लोकसभा अंतर्गत जमुई जिले के झाझा स्टेशन पर लगभग 8 करोड़ की लागत की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य यात्री सुविधाएं व अन्य रेल सुविधाएं शामिल हैं।
साथ ही कार्यकर्ताओं ने बताया कि सांसद चिराग पासवान के द्वारा जमुई लोकसभा के विकास हेतु एक और सार्थक कदम है।उन्होंने बताया कि जमुई लोकसभा के जनता द्वारा वर्षों से झाझा स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज के चौड़ीकरण की मांग को देखते हुए सांसद चिराग पासवान ने रेल मंत्रालय से इस विषय पर लगातार संपर्क में रहे। पुर्व में दानापुर रेल मंडल प्रबंधक एवं जमुई सांसद द्वारा जमुई, झाझा एवं गिद्धौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया था एवं स्टेशनों पर मुलभुत सुविधाओं सहित यात्री सुविधाएं का जाएजा लिया गया था।मुलभुत सुविधाओं का अभाव देखते हुए रेल मंत्रालय ने इन सुविधाओं को पूरा करने के लिए हरी झंडी दिखाकर सांसद चिराग पासवान के द्वारा लोगों की मांग को पूरा किया गया।
वहीं बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने झाझा स्टेशन प्रबंधक से मुलाकात कर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया एवं झाझा प्रखंड के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कार्यक्रम में हज़ारों की संख्यां में आने को कहा गया।
मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मुकेश विश्वकर्मा, खैरा प्रखंड अध्यक्ष बनारसी प्रसाद यादव,बरहट प्रखंड अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह, जिला सचिव सकलदेव यादव, युवा लोजपा नेता अनिल सिंह, लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, युवा लोजपा लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ मंडल, जिला मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह, छात्र लोजपा खैरा प्रखंड उपाध्यक्ष हरेराम कुमार, दानी पासवान, विनोद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।