लोकतंत्र का सर्वोच्च मंच है संसद इसकी गरिमा बनाए रखें

संसद का मानसून सत्र प्रारम्भ हुए लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं। विगत 19 जुलाई से शुरू हुए संसद सत्र के यह दो सप्ताह हंगामे की भेट चढ़ गए। विपक्ष पहले दिन से ही पेगासस-जासूसी काण्ड की जाँच कराने, किसान आंदोलन और बढ़ती मंहगाई के मुद्दों पर लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्षी सदस्यों के हंगामे एवं शोरगुल के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है।
संसद लोकतंत्र का सर्वोच्च मंच है। लोकसभा और राज्यसभा में स्वस्थ बहस की परम्परा अबाध गति से चलती रहे यह सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों की साझा जिम्मेदारी हैं। सदन में लोकसभा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा के सभापति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होता है। सदन के सुचारू संचालन में उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी सांसदों को इन पदों की गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।


वर्तमान परिवेश में संसदीय बहस या चर्चा के दौरान सांसदों के आचरण भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। संसदीय कार्यवाही के दौरान लगातार टोका-टाकी, जोर-जोर से चीखना, चिल्लाना, बात-बात में नारेबाजी, बेल में आकर हंगामा करना सदन का बहिष्कार आए दिन की बात हो गई है। जो संसदीय परम्पराओं के विरुद्ध है और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चिन्ताजनक है।
संसद में प्रत्येक सांसद को अपनी बात रखने का पूरा हक है। जनता के हित और विकास से जुड़े मुद्दों तथा देश की प्रगति एवं बेहतरी से जुड़े अध्यादेशों पर उन्हें खुलकर अपनी राय रखनी चाहिए मगर शब्दों की मर्यादा बनी रहे इसका सभी को पूरा ध्यान रखना चाहिए।
सांसदों को यह तथ्य भी ध्यान में रखना चाहिए कि संसद सत्र के दौरान उन्हें सदन में उपस्थित रहने तथा संसद में होने वाली बहस और चर्चा में भाग लेने के एवज में भारी भरकम धनराशि भत्तो के रूप में मिलती है। लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए प्रतिदिन खर्च होते हैं। सांसद जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और जनता के प्रति उनकी जवाबदेही बनती है। इसलिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे मिल बैठकर ऐसी रणनीति तैयार करें जिससे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलती रहे जिससे सदन की गरिमा बनी रहे।


सुरेश बाबू मिश्रा
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, बरेली
मोबाइल नं. 9411422735,
E-mail : sureshbabubareilly@gmail.com

 

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: