पेरिस में गर्मी का सत्तर साल का रिकार्ड टूटा, बेल्जियम में भी पारा चढ़ा !
पेरिस में पारा रिकार्ड 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, जुलाई 1947 में 40.4 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड टूटा !
यूरोप के कई देशों में इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में गुरुवार का दिन सबसे गर्म रहा और सात दशकों का रिकार्ड टूट गया. उधर बेल्जियम में बुधवार को सबसे अधिक गर्म दिन रहा. पेरिस में जहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा वहीं बेल्जियम के लेगे शहर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यूरोप इस वक्त लू की चपेट में है. मौसम सेवा ने यह जानकारी दी है. फ्रांस की मौसम सेवा ने बताया कि पेरिस शहर के मोन्टसोरिस क्षेत्र में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसने जुलाई 1947 में 40.4 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड तोड़ दिया.
बेल्जियम के मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार को देश का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया क्योंकि इस वक्त पश्चिम यूरोप गर्म हवाओं की चपेट में है. इसके चलते यातायात बाधित हुआ है और सुरक्षा चेतावनी जारी कर दी गई.
(इनपुट एजेंसियों से)