भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान IVRI के केंद्रीय विद्यालय में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम
बरेली (संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल)- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आई. वी.आर.आई.) के केंद्रीय विद्यालय में “ परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया
जिसमें केंद्रीय विद्यालय आई. वी. आर. आई. बरेली के 513 छात्रों 30 शिक्षकों, कर्मचारियों एवं 95 अभिभावकों एवं अन्य सदस्यों ने आई.वी.आर.आई. के नवनिर्मित व भव्य स्वामी विवेकानंद सभागार में देखा। केंद्रीय विद्यालय आई.वी.आर.आई. बरेली के प्राथमिक विभाग के कक्षा 2,3,4 के विद्यार्थियों ने विद्यालय में ही प्रोजेक्टर के माध्यम से यह कार्यक्रम देखा। कार्यक्रम के प्रति शुरू से ही सभी छात्र काफी उत्साहित थे। इस अवसर पर आई. वी. आर.आई. के निदेशक एवं कुलपति माननीय डॉ. त्रिवेणी दत्त जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आप मन को स्थिर रखकर मेहनत व लगन से परीक्षा की तैयारी करें करें तथा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए बहमूल्य सुझावों को आत्मसात करें किसी भी प्रकार का तनाव न आने दें तथा अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें । विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नीरज बाबू ने कार्यक्रम दिखाने में सहयोग करने हेतु आई. वी.आर. आई. के निदेशक महोदय को धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से छात्रों को न केवल आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सहायता प्राप्त होगी बल्कि उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में भी इसकी अप्रतिम भूमिका होगी। कोरोना महामारी के लंबे अंतराल के पश्चात भौतिक रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन होने के कारण इसके प्रति उत्सुकता स्वाभाविक थी। कार्यक्रम में छात्रों के प्रश्नों की प्रासंगिकता और प्रधानमंत्री जी के सहज, सरल समाधान से सभी लोग बहुत लाभान्वित और प्रेरित हुए। आगामी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे छात्रों के लिए कार्यक्रम अत्यंत प्रेरक रहा। छात्र काफी गंभीरता पूर्वक मंत्रमुग्ध भाव से कार्यक्रम देखते रहे । कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए सुझावों को छात्रों द्वारा लिखित रूप में नोट किया गया । कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के छात्रों मोहम्मद गुलफाम – कक्षा-12 , मोहम्मद शारिक शेख – कक्षा-12, हर्षिता सिंह – कक्षा-12, मनु सिवाच – कक्षा_10 व तनिष्क सिंह – कक्षा -10 ने अपने विचार साझा किए कि किस प्रकार कार्यक्रम के द्वारा उन्हें तनाव मुक्त रहने की शिक्षा मिली । अभिभावकों में श्री शैलेन्द्र शाह जी व श्रीमती शाहिदा मंज़ूर ने भी आज के कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की व प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन को अत्यंत उपयोगी बताया।छात्र व अभिभावक कार्यक्रम देखने के पश्चात काफी हद तक परीक्षा के तनाव से मुक्त नज़र आए। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय विद्यालय की श्रीमती आकांक्षा पीजीटी-हिन्दी ने किया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप,श्री राहुल,श्री आदर्श शर्मा,श्री कोचीन कुमार, श्रीमती शाहिदा मंज़ूर, श्री मो. बाबर, श्री महताब उल गनी, श्री जावेद कौसर,श्री अनवर अली, श्री तौसीफ़ अनवर व श्री मुकेश डी राम सहित अन्य शिक्षक गण तथा विद्यालय के छात्र एवं आई.वी.आर.आई. के श्री राजीव सक्सेना, श्री रजनीश यादव, श्री मनोज पाठक सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।