स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह की अगुवाई में पराली बजाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
रमवापुर राजा पूर्व माध्यमिक,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश के क्रम में, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह की अगुवाई में पराली बचाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
महिलाओं की सुरक्षा के लिये मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया,आवश्यक टेलीफोन नम्बर और उनके उपयोग की प्रक्रिया बताई गई।कार्यक्रम में घनश्याम पाण्डेय,रिंकू कुमार,सत्य प्रकाश सिंह,पुरुषोत्तम द्विवेदी,मीनाक्षी मिश्रा,नीरज त्रिपाठी,प्रियंका वर्मा,अजीत वर्मा आदि की सहभागिता रही।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह-(राजू शर्मा) की रिपोर्ट