मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामले में संलिप्त मंत्री के पति व मंत्री को अपने पद से अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए : पप्पू यादव सांसद
आज सांसद पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के सभी बालिका गृह में तीन सालों से शोषण जारी सभी मे नेता और अधिकारी शामिल।
सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निगरानी में हो , जिन लोगो का नाम आ रहा है नेताओं का उनकी गिरफ्तारी क्यों नही मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी हो आरोपी । बृजेश ठाकुर के अखबार को सरकारी विज्ञापन क्यों। राजद पर निशाना साइकिल यात्रा को बलात्कार से जोर कर कर रहे है जबकि ये मामला एक सप्ताह पहले ही पूरी तरह खुला है। राजद में कई ऐसे नेता अभी भी है जो बलात्कार के आरोपी ओर दोषी है।
गया से इसके खिलाफ यात्रा और गया में माँ और बेटी से हुआ बलात्कार पीड़ित के घर क्यों नही गए। Sc st आरक्षण को लेकर भारत बंद में पप्पू यादव का समर्थन करेंगे, अपनी पार्टी जाप के साथ।बीजेपी के मंत्री का फ़ोटो मुजफ्फरपुर मामले में वायरल पप्पू यादव मिलेंगे बीजेपी के बड़े नेता और बिहार के मुख्यमंत्री से इस मंत्री को हटाने की माग को लेकर।
हैप्पी श्रीवास्तव के साथ सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट