पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताई दिल की दास्तां
इरफान खान के साथ फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ कर चुकीं पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सबा कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सबा रोते हुए बता रही हैं कि एक पाकिस्तानी होने का दर्द क्या होता है?
वीडियो में सबा कमर बात करते-करते अपने आंसू नहीं रोक पाई. दर्द इतना गहरा था कि उन्होंने रोते-रोते अपने साथ हुए बर्ताव के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के नाम की वजह से उन्हें दुनियाभर में कैसे शर्मिंदा किया जाता है. बॉलीवुड में प्रसिद्धि मिलने से पहले सबा ने कई पाक फिल्मों और सीरीयल्स में काम किया है.
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा, ‘मुझे याद है कि एक बार मैं किसी फिल्म की शूटिंग के लिए तिबलिसी (जॉर्जिया) गई थी तो मेरे साथ जो मेरा क्रू था इंडियन, सब निकल गए और बस मैं रूक गई। मेरा जो पासपोर्ट था उसने मुझे रोक लिया, मैं पाकिस्तान से हूं। मेरी पूरी जांच हुई, मेरा इंटरव्यू हुआ… फिर मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी, ये पोज़िशन है हमारी…कहां स्टैंड करते हैं हम?’