‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज, राजस्थान राज्य में नहीं होगी रिलीज
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म ‘पद्मावत’ (पुराना नाम पद्मावती) आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है। विवादों की लंबी फेहरिस्त और बहसबाजी के बाद सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी ने कहा कि फिल्म को महज 5 परिवर्तनों के साथ रिलीज किया जाएगा। चलिए पहले आपको यह बता देते हैं कि यह 5 परिवर्तन कौन से होंगे। 1. फिल्म यह दावा नहीं करेगी कि यह इतिहास के दृष्टिकोण से सही है। 2. फिल्म का टाइटल ‘पद्मावती’ नहीं ‘पद्मावत’ होगा। 3. गाने घूमर में उचित बदलाव करने होंगे। 4. फिल्म में जिन ऐतिहासिक स्थानों का जिक्र किया गया है उन्हें ठीक करना होगा और कुछ जगह बदलना भी होगा। 5. एक डिसक्लेमर यह भी होगा कि फिल्म सती प्रथा का समर्थन नहीं करती है।
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज की चर्चा है, कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है. लेकिन विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।
सबसे मजेदार इसका दूसरा पहलू है 25 जनवरी की डेट पर सोशल इश्यू पर अक्षय की पैडमैन की रिलीज पहले से तय है. अब इसी डेट पर संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के रिलीज होने की चर्चा से ट्रेड पंडित सकते में हैं. यह बड़ा सवाल है कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय का बढ़िया ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए पद्मावती के मेकर्स ऐसा जोखिम क्यों मोल रहे हैं? जबकि इसके ठीक एक दिन बाद नीरज पांडे के निर्देशन में बनी अय्यारी रिलीज हो रही है. पिछली कई फिल्मों में नीरज कसे कथानक की वजह से दर्शकों को टिकट खिड़की पर लाने को मजबूर कर चुके हैं।
इस फिल्म को लेकर विवाद अब भी जारी है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ऐलान किया है कि राजस्थान में पद्मावती फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी। फिल्म के रिलीज को लेकर करणी सेना ने कहा है कि फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इसको लेकर राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा है कि ‘अगर केवल नाम बदलने से बदलाव आ जाता है तो पेट्रोल का नाम बदलकर गंगाजल रख देंगे। इसी गंगाजल को सिनेमाघरों पर छिड़काव कर आग लगा देंगे। हर वो सिनेमाहॉल जलेगा जहां रिलीज होगी पद्मावती।