देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार पत्रकार व स्तंभकार पदम भूषण डॉ नरेंद्र कोहली के कोरोना से आकस्मिक निधन
देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार पत्रकार व स्तंभकार पदम भूषण डॉ नरेंद्र कोहली के कोरोना से आकस्मिक निधन पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।
उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी ने उन्हें विन्रम श्रद्धांजलि दी ।अखिल भारतीय परिषद ब्रज प्रांत के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा डॉ नरेंद्र कोहली का असमय महाशून्य में विलीन हो जाना हिंदी साहित्य और हिंदी पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है उनकी कमी सदैव खलती रहेगी ।परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉ एन एल शर्मा ने कहा उन्होंने रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों को अपने उपन्यास का कथानक बनाया जिससे भारतीय संस्कृति जन जन तक पहुंची इसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा ।परिषद के प्रांतीय मंत्री रोहित राकेश ने कहा नरेंद्र कोहली लंबे समय तक अखिल भारतीय से जुड़े रहे ।भारतीय संस्कृति भारतीय व भारतीय विचारधारा के सच्चे पोषक थे ऑनलाइन शोक सभा में डॉ नितिन सेठी डॉ एसपी मौर्य ,डॉ रवि प्रकाश शर्मा, उमेश गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !