पीएसी के जबान ने दी परिवार के साथ आत्मदाह की घमकी ,अगर नही हुई कार्यवाही
बरेली 8 वी पीएसी विटालियन का विपिन विहारी कानपुर में चुनाब डियूटी पर था 27 तारीख को उसके पड़ोस के रहने बालो परिवार के साथ घर मे घुस कर मारपीट हुई धार धार हथियार से परिवार के सभी लोगो को घायल कर दिया पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद कोई कार्यबाही नही की ।
मामला थाना केन्ट के व्रन्दावन कालोनी का मामला है आज पूरा परिवार एसएसपी से मिला कहा अगर कार्यवाही नही हुई तो पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करेगा
आपको बता दे पूरा मामला क्या था
व्रन्दावन कालोनी में युवक को रास्ते में घेर कर हमला कर दिया । बीच बचाव को पहुंचे परिवार के सदस्यों को भी धुन दिया । सभी का उपचार कराया गया । पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । थाना केंट के नकटिया स्थित मोहनपुर गोकुल निवासी २३ शिवम कोचिंग जा रहा था रास्ते में उसके सामने कुछ लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग कर अभद्रता की । शिवम ने इसका विरोध किया तब उस पर विपक्षियों ने हमला कर जख्मी कर दिया । यह देख उसकी मां शोभा देवी पत्नी विपिन , भाई प्रिन्स आदि अचाने पहुंचे उनको भी नहीं बख्शा और जमकर धुनाई कर दी । आरोप है कि उक्त लोगों ने धारदार हथियार का प्रयोग किया है और हमले में तीनों जख्मी हुए है । इन लोगों के बीच वर्ष २०१६ से वाद विवाद चल रहा है । पहले कूड़ा फेकने को लेकर कलह हो गया था । इस कलह पर जमकर विवाद हुआ था । मामला शांत हो गया लेकिन बीच – बीच में आपस में वाद – विवाद कलह होता रहता था । पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों घायलों का उपचार अस्पताल में कराया था