इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर पलटा लकड़ियों से भरा ओवरलोड ट्रक
पूरनपुर।ओवरलोड तेज रफ्तार वाहन आए दिन हादसे का सबब बन रहे हैं। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई ना होने से वाहन स्वामी निडर होकर वाहनों का संचालन कर रहे हैं।
जिससे सड़क हादसों में इजाफा होता दिख रहा है। बृहस्पतिवार देर रात
पूरनपुर वायां मैगलगंज नेशनल हाईवे पर बंडा की तरफ से लकड़ी भरकर आ रहा ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद घुंघचिहाई के उदरहा चौराहे पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के ऊपर पलट गया।
तेज धमाके की आवाज के बाद घरों में सो रहे दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को बमुश्किल बाहर निकाला।हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया।ग्रामीणों का मानना था कि ओवरलोड ट्रक अगर दिन में पलटता तो दुकान स्वामी की जान पर भी आ सकती थी। उदरहा चौराहे पर तीव्र मोड़ होने के कारण इससे पहले भी कहीं वाहन इस पुलिया में टकरा कर पलट चुके हैं।पुलिस की लापरवाही से लगातार ओवरलोड वाहनों का संचालन किया जा रहा है।जिससे सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को अनहोनी की आशंका सताती रहती है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !