पंचायत भवन मे बैठक न होने से सदस्यों मे उपजा आक्रोश
लालगंज प्रतापगढ़। पंचायत भवन तथा प्राथमिक विद्यालय मे बैठक को लेकर प्रधान एवं सचिव तथा सदस्यों ने अलग अलग राग अलापा। हालांकि पंचायत भवन मे बैठक न होने को लेकर ग्राम पंचायत सदस्यों को बैठक की सूचना देने के बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान के न आने पर आक्रोश उत्पन्न हो गया। नाराज सदस्यों ने गांव के पंचायत भवन पर एकत्रित होकर विरोध मे सचिव के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध करने वाले सदस्यो मे इस बात की नाराजगी देखी गई कि पहले छब्बीस जुलाई को सचिव ने बैठक की सूचना दी थी।
उस बैठक को अचानक निरस्त कर बुधवार को बैठक के लिए बुलवाया गया। इसके बावजूद प्रधान और सचिव सदस्यो की मौजूदगी के बावजूद बैठक मे नही आये। सदस्यो का आरोप है कि प्रधान और सचिव सदस्यो को गुमराह कर कागज पर कार्ययोजना का फर्जी संचालन कराना चाहते है। सदस्य सलीम, देवीपाल यादव, हरिश्चंद्र गौतम, गुडडू मिश्र, मिथलेश सरोज व पुत्ती सरोज आदि ने अफसरो को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम पंचायत के कार्यो को पंचायत भवन से संचालित कराए जाने एवं बैठक मे ही प्रस्ताव का अनुमोदन कराने की मांग की है। जबकि ग्राम पंचायत के सचिव सूर्यप्रकाश पाण्डेय का कहना है कि बैठक का स्थान गांव के प्राथमिक विद्यालय मे नियत किया गया था। इसके बावजूद भी सदस्यो की जिद थी कि बैठक पंचायत भवन मे ही होनी चाहिए। सचिव का कहना है काफी देर इंतजार करने के बाद वह अन्य सरकारी कार्य मे व्यस्त हो गये।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !