नियम व निर्देशों को ताक पर रख कर कार्य कर रहे चौकी प्रभारी
नियम व निर्देशों को ताक पर रख कर कार्य कर रहे चौकी प्रभारी
लखनऊ । थाना पीजीआई अन्तर्गत तेलीबाग पुलिस चौकी के प्रभारी महेश कुमार अपने आला अधिकारियों के निर्देश व नियमो की जम कर उड़ा रहे है धज्जियाँ ।पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी चौकी प्रभारी सुधरने का नाम नही ले रहे है ।
तेलीबाग बाजार स्थित पुलिस चौकी प्रभारी करते है अपनी मनमानी अपने प्रभारी होने का नेम प्लेट तो लगा दिया लेकीन अपना सम्पर्क नम्बर कही नही लिखा जिससे फरियादियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है । इतना ही नही थाना कोतवाली पीजीआई के एसएचओ का सीयूजी नम्बर भी चौकी पर लिखना उचित नही समझा फ़िलहाल नियम अनुसार जिले के पुलिस कमिश्नर सहित तमाम आला अधिकारियों के सीयूजी मोबाइल नम्बर होना अतिआवश्यक है ।जिससे कि फरियादी य जरूरतमंदों को कोई भी समस्या हो तो सीधे उच्चस्तरीय अधिकारी को मामले से अवगत कराया जा सके । लेकिन कई बार सुनने में आया है कि तेलीबाग चौकी प्रभारी फरियादी व जरूरतमंदों से अपशब्द व अभद्र भाषा का करते है प्रयोग यदि कोई इनकी शिकायत उच्चस्तरीय अधिकारी से करना चाहे भी तो उसको अधिकारियों का नम्बर मिलने में काफी समस्या होती है । अधिकारियों का छोड़ो इन्होंने अपना नम्बर तक नही लिखा क्यों कि बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपया ये पब्लिक है सब जानती है ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ