समस्त विकासखण्ड/नगर क्षेत्र के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
बरेली (अशोक गुप्ता )- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न टोलियां बनाकर आज समस्त विकासखण्ड/नगर क्षेत्र के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं जोकि उसी ग्राम के निवासी हैं उनको एकत्र करते हुए उनके माध्यम से जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड के प्रत्येक गॉंव में टोलियाँ बनाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा बैनर/ पोस्टर/तख्ती एवं अन्य क्रियाकलापों के माध्यम से मतदाताओं को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में दिनांक 14 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने हेतु प्रोत्साहित/प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष रूप से जनपद के विकासखण्ड बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय कमुआ, बिचपुरी नवादा, आलमपुर जाफराबाद, गजरौला, विकासखंड शेरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय
डेलपुर, परेवा, गुलडिया, दुनका, विकासखंड भोजीपुरा के प्राथमिक विद्यालय उदयपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्वा, मोहम्मदपुर ठाकुरान, नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर, कोहाडापीर, प्राथमिक विद्यालय खना गौटिया, विकासखण्ड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर अम्बेडकर, फतेहगंज पूर्वी,
प्राथमिक विद्यालय रजऊ, विकासखण्ड आलमपुर जाफराबाद के प्राथमिक विद्यालय खुली ताहरपुर, पथरा, कुडडा, विकासखण्ड दमखोदा के उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुर के छात्र/छात्राओं के साथ-साथ जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता किया।