रूबेला एवं खसरा टीकाकरण को ले विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
रोहतास- जिले के नासरीगंज प्रखंड के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में रविवार को अभिभावक व शिक्षकों का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक एवं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा ने किया।
जिसमें रूबेला एवं खसरा टीकाकरण से संबंधित अभिभावकों को विशेष रूप से जानकारी दिया गया। यह बिहार राज्य के हर जिले में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पूर्ण रूप से बच्चों से संबंधित एवं बच्चों को उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं पुनर्विचार किया गया कि बच्चे कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे या ले सकेंगे। इस पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। र्क्योकि इसमें मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक तेज नारायण सिंह ने अभिभावकों से समस्या पर विचार करने के लिए बहुत ही सरल तरीके से समझाएं। अभिभावक-शिक्षक की बैठक करने से जो भी बच्चो या अभिभावकों कमियां में रहती है। उसमें सुधार किया जाएगा।
निदेशक सुभाष कुमार ने कहा कि हर तीन महीने पर शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी किया जाएगा एवं बच्चों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी एवं स्वच्छ पानी पीने के लिए आर०ओ० लगाया जाएगा। बच्चों की देख-रेख के लिए सीसीटीवी कैमरा भी जल्दी लगा दिया जाएगा। कैमरा लगाने से बच्चे एवं सभी शिक्षकगण सुरक्षित महसूस करेंगे। विशेष रूप से बच्चों के लिए उनके पढ़ाई पर और उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु इस पर विशेष चर्चा किया गया। रूबेला एवं खसरा पर टीकाकरण से संबंधित स्वास्थ्य विभाग से आए बीएचएम धनंजय कुमार ने विशेष रूप से अभिभावकों को समझाया कि टीका लेने से क्या-क्या फायदे होते है। टीकाकरण 9 माह से 15 वर्ष के बीच के बच्चे को टीका लगाया जाएगा। 15 जनवरी के बाद हर विद्यालय में सभी बच्चों को जा-जाकर टीका लगाया जाएगा। मौके पर शिक्षक हरिवंश उपाध्याय, अरुण कुमार (मृत्युंजय कुमार ), राजेश कुमार सिंह, निकेतन कुमार, पिंटू कुमार, अकाश कुमार, गजाला शाहीन, कुसुम कुमारी, मीरा कुमारी, रूमा खातून आदि मौजूद थे।