जनता इंग्लिश इण्टर कालेज में नारा प्रतियोगिता का आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम के क्रम में जनता इंग्लिश इण्टर कालेज नकटिया बरेली में आज *नारा लेखन प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इसमें कक्षा 5 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे विद्यार्थियों ने विभिन्न नारे लिखे । कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती शुचि देवी ने किया, विद्यालय के एम डी. श्री काशिफ रज़ा ने बच्चों को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया ।
विद्यालय के प्रबंधक चैयरमैन श्री हाजी इक़बाल ने बच्चों को मतदान के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि मतदान करना कितना ज़रूरी है
हमारे 1 वोट से देश का भविष्य बदल सकता है मतदान के लिए हमे आगे आना चाहिए और अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए वोट ज़रूर डालना चाहिए
उन्होंने बच्चों को कहा कि वह वोट की अहमियत अपने घरों पर अपने माता पिता और आस पड़ोस के लोगो को भी दें खास कर अपनी माँ और घर की महिलाओं को जो वोट डालने को समय की बर्बादी समझती हैं ।
अंत में उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया ।