अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दिवस के अवसर पर संगोष्ठी, रैली व प्रदर्शनी आदि का आयोजन
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 27 जून। अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मद्य निषेध विभाग व संकल्प सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से संगोष्ठी व रैली, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला मद्यनिषेध अधिकारी श्री मनोज कुमार ने विगत दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा है कि एल्कोहल व मादक द्रव्य, चरस, इंजेक्शन का प्रभाव हमारे समाज की युवा पीढ़ी को अपने ग्रफ्त में ले रहा है.
जो सामाजिक रूप से पतन का मुख्य कारण है साथ ही उन्होंने पश्चिमी सभ्यता का भी जिक्र कर हो रहे नशे के शिकार लोगों से बचने व माता-पिता को बच्चों की निगरानी करने के लिये भी कहा और लोगों से नशा न करने की अपील की। इसी क्रम में कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रेम सिंह चौहान ने सभी से अपने आस पास लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नशा हमारे समाज में घुन का काम कर रहा है। जिससे लोग अधिक संख्या में नशे के शिकार हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में निदेशक संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र श्री प्रेम सिंह चौहान व अजय आर्या, विजय कुमार, नरेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल (प्रधान संपादक)