जिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन।
रिपोर्ट-आशुतोष कुमार, रोहतास
बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित न्यू फजलगंज स्टेडियम में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन रोहतास के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने किया। प्रतियोगिता में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के अलावे निजी विद्यालयों ने भाग लिया। इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 19 खेल विद्या में लगभग 4700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो -खो, भारोत्तोलन, कुश्ती, ताइक्वांडो, बुश और रग्बी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 27 अगस्त को होगा।