मिशनशक्तिअभियान के अन्तर्गतआज प्राथमिक विद्यालय,में10दिवसीय निशुल्क जूडोकराटे ट्रेनिंगकैम्प काआयोजन.
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली ——————— मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज प्राथमिक विद्यालय, कांधरपुर में 10 दिवसीय निशुल्क जूडो कराटे ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन ———————-
बरेली 15 मार्च। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में वन स्टाप सेन्टर की टीम द्वारा बड़ा बाईपास क्षेत्र राना पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या सुमंगला योजना के कलेण्डर वितरित कर प्रचार-प्रसार एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बर दहेज से पीड़ित बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं महिलाओं व बच्चों की तस्करी तथा बलपूर्वक भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के विषय में जानकारी, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं, पॉक्सो, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैगिक उत्पीडन, पी0सी0पी0एन0डी0टी अधिनियम की जानकारी दी गयी। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जूडो करांटे की टीम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय कांधरपुर में 10 दिवसीय निःशुल्क कराटे ट्रेनिंग कैंप एवं मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या सुमंगला योजना के कलेण्डर वितरित कर प्रचार-प्रसार एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बर दहेज से पीड़ित बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं महिलाओं व बच्चों की तस्करी तथा बलपूर्वक भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के विषय में जानकारी, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं, पॉक्सो, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैगिक उत्पीडन, पी0सी0पी0एन0डी0टी अधिनियम की जानकारी दी गयी। ———————-
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !