नवज्योति नृत्य, नाट्य संस्था बरेली द्वारा संगीतमय भजन,कीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन |
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- बरेली- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मा.प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा शुक्रवार 05 नवंबर 2021 केदारनाथ धाम, उत्तराखंड में गुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति अनावरण, मंदिर में दर्शन, पूजन के साथ ही विभिन्न विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया |
उक्त कार्यक्रम का जनपद बरेली के प्रमुख पांच शिवालयों साधु संतो, श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सजीव प्रसारण व जल अभिषेक एवं कीर्तन भजन का सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए !
इस अवसर पर धोपेश्वर नाथ मंदिर मे डॉ.श्री के.एम.अरोड़ा जी महानगर अध्यक्ष भा.ज.पा, श्री संजीव अग्रवाल प्रदेश सह कोषाध्यक्ष,डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी एवं शहर के कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे !
अधिकारीगण में जिलाधिकारी महोदय श्री मानवेंद्र सिंह जी, एडीएम सिटी श्री डॉ.पांडे, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव पांडे एवं सू.एवं ज.सं विभाग बरेली उपनिदेशक श्री सोहेल अंसारी जी के नेतृत्व में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पंजीकृत दल नवज्योति नृत्य, नाट्य संस्था बरेली से संस्था सचिव हरजीत कौर, रवि सक्सेना व समस्त कलाकारों ने संगीतमय भजन,कीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया | जिसमें जनप्रतिनिधि एवं समस्त अधिकारीगण के द्वारा सभी कलाकारों को खूब सराहना मिली |
कार्यक्रम का संचालन बरेली के प्रसिद कलाकार रवि सक्सेना द्वारा किया गया !