बरेली कॉलेज में छात्र इकाई द्वितीय व तृतीय के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )-आज बरेली कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई द्वितीय व तृतीय के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
प्राचार्य बरेली कॉलेज बरेली ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर में भाग लेकर सभी को अपने कार्यों के प्रति जागरूक रहने को कहा और भविष्य में सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार रहने को कहा। इस शिविर के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशार्थ गौतम एवं डॉ बृजवास कुशवाहा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने गगनचुंबी नारे; सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो , आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे , आपका मतदान लोकतंत्र की जान आदि लगाए गये। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों के द्वारा इस बात की शपथ ली गई लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर के भाग लिया जाएगा एवं अन्य लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने कॉलेज परिसर के शहीद स्मारक पार्क में श्रमदान किया जिसके अंतर्गत वहां पर पड़े हुए पॉलीथिन, कूड़े करकट आदि की सफाई की गई एवं छात्र छात्राओं से आग्रह भी किया गया कि वे इस विद्या के मंदिर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। स्वयंसेवकों के द्वारा चयनित मलिन बस्ती कालीबाड़ी एवं खुर्रम गोटिया में मतदान के लिए लोगो को जागरूक भी किया गया जिसके अंतर्गत राष्ट्र निर्माण के लिए कुशल नेतृत्व के चयन हेतु अधिक से अधिक संख्या में बरेली में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में अपनी अहम भागीदारी को दर्ज कराने के लिए आग्रह भी किया गया। इस अवसर पर एनएसएस छात्र इकाई द्वितीय व तृतीय के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।