शिक्षाशास्त्र विभाग में Educational Exhibition का आयोजन व “पुरुस्कार वितरण समारोह”
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में एम. ए. प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा शिक्षाशास्त्र विषय से संबंधित प्रकरणों पर Educational Exhibition का आयोजन किया गया ।इसी अवसर पर विगत प्रतियोगिताओं में विजेता रहीं छात्राओं को सम्मान व पुरुस्कार प्रदान करने के लिये “पुरुस्कार वितरण समारोह” का आयोजन भी किया गया।समारोह के शुभारंभ में विभागाध्यक्षा डॉ राधा यादव ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुपमा मेहरोत्रा का स्वागत किया। डॉ मेहरोत्रा ने विजेता छात्राओं को पुरुस्कार प्रदान कर आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।
शैक्षिक प्रदर्शनी ‘ में निशा अंसारी ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग एप्लीकेशन ,मुस्कान अंसारी ने शिक्षा तकनीकी ,तैयबा सईद ने बुद्धि के प्रकार ,शिल्पा ने पावलव का सिद्धांत विषय पर चार्ट व मॉडल बनाकर इनकी विषयवस्तु का क्रमबद्ध प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम के अंत मे परिणाम घोषित किया गया जिसमें निशा अंसारी- प्रथम,मुस्कान अंसारी – द्वितीय और तय्यबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन ज्योति गुप्ता व महिमा यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की डॉ अनीता जायसवाल, प्रीति शर्मा, कविता यादव आदि का भी योगदान रहा।