AMU के बानी सर सय्यद अहमद खां के यौम ए पैदाईश पर बरेली के आई एम ए हॉल में एक जलसे का आयोजन किया !
अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के बानी सर सय्यद अहमद खां के यौम ए पैदाईश पर बरेली के आई एम ए हॉल में एक जलसे का आयोजन किया गया।
जलसे में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में तालीम हासिल कर चुके ओल्ड बॉयस व अलीगढ़ में तालीम ले रहे छात्र शामिल हुए और सर सैयद को खिराजे अकीदत पेश की। हर साल 17 अक्टूबर को बरेली में अलीगढ़ ओल्ड बोयज़ एसोसिएशन इस जलसे का आयोजन करती। इस मौके जलसे में शरीक अलीगढ़ से तालीम हासिल कर चुके ओल्ड छात्र व छात्राओ ने अलीगढ़ में तालीम के दिनों को याद किया। इस मोके पर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र एस पी सक्सेना, इंजीनयर लाल मोहमद , अधिवक्ता वसी अहमद , ज़हीन अहमद खान, डॉ दानिश, डॉ तारिक़,डॉ शाह फैसल, अदिवक्ता बशीर बेग, मोहमद नदीम, काफी तादात में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र ने जलसे में हिस्सा लिया।