बरेली उर्स से शाहदाना वली की व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम व महापौर का हुआ विरोध
दिनांक।23।6।19।को दरगाह शाहदाना वली रहमतुल्लाह अलैह की 5 में रोज उर्स सत्तर्मी शरीफ की तकरीबात बाद नमाज ए फजर तिलावते कलाम ए पाक का नजराना मौलाना रहमतुल्लाह ने पेश किया
इसी कड़ी में शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष यूसुफ इब्राहिम कोषाध्यक्ष शीरोज सैफ कुरैशी दरगाह पर चादरे लेकर पहुंचे गुलपोशी व चादर पोशी की रस्म अदा कर दुआए खैर की इस के बद ओलमाये दीन मौलाना शुजात खा ने तकरीर में कहा कि हमें निस्बत है बुजुर्गों से हमारे बुजुर्ग और वलियों ने हक पर चलने की सीख दी है
इस्लाम को समझना है तो पहले तालीम याआब हो तालीम और इल्म की रोशनी से ही इस्लाम नजर आता है इस्लाम में झूठों के लिए जगह नहीं क्योंकि इस्लाम हक पर चलने की सीख देता है उसके बाद फनकार मोवीन नियाजी ने रंग शरीफ की रस्म अदा की 10:10 पर सैयद बाबा के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां बब्बू मियां ने मुल्क में अमनो अमन भाईचारे व आतंकवाद के खात्मे के लिए खुसूसी दुआ की दरगाह के मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने नगर निगम का विरोध कर नारेबाजी की उन्होंने विरोध सुर में कहा कि उर्स के पूर्व ही नगर निगम को व्यवस्थाओं के लिए अवगत करा दिया गया था
दरगाह के आस-पास साफ सफाई सीवर लाइनों की सफाई पथ प्रकाश व्यवस्थाओं के लिए कहा गया था पर व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने से अकीदतमन्दो को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा है इस समस्या को लेकर उर्स में शामिल अकीदतमंदो ने नगर निगम का विरोध किया इसी कड़ी में मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खा ने शासन-प्रशासन व खिदमतगरो का शुक्रिया अदा करते हुए दरगाह शाहदाना वली पर चल रहे 5 रोजा उर्स के समापन की घोषणा की
उर्स में सहयोग करने वालों में युसूफ इब्राहिम गफूर पहलवान जावेद खान भूरा साबरी हफीज साबरी शीरोज सैफ कुरैशी हाजी अबरार खा साहब मिर्जा मिर्जा मुकर्रम बेग अब्दुल सलाम नूरी सलीम रजा हाजी नईम वारसी आरफीन क़ुरैशी अकरम वारसी शारिक अहमद भूरा साबरी मुंशी उर्फ चीन रज़वी पेंटर आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे
भवदीय
वसी अहमद वारसी
मीडिया प्रभारी
मो।9258781785