स्मार्ट क्लास निमित्त संचालित रहे: मंडलायुक्त
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 4 अगस्त
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने आज जनपद में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा निर्माणाधीन 400 सीटर ऑडिटोरियम का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित स्मार्ट क्लासो का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की कॉलेजों में अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को बेहतरीन शिक्षा हेतु स्मार्ट क्लास नियमित रूप से संचालित होती रहे और छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा की भी जानकारी दी जाए। मंडलायुक्त को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा दोनों कॉलेजों में संचालित स्मार्ट क्लास के बारे में विस्तार से जानकारी दी
गोपाल चन्द्र अग्रवाल (संपादक , आल राइट्स मैगज़ीन)