दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में बंद ओपीडी सेवा फिर से शुरू
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली के एम्स में पिछले तीन महीने से ओपीडी सेवा बंद थी. हालांकि अब एम्स में ओपीडी सेवा फिर से शुरू कर दी गई है.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या पांच लाख के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बंद ओपीडी सेवा को आज से फिर शुरू कर दिया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले कई महीनों से कुछ गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. वहीं कोरोना वायरस के कारण दिल्ली के एम्स में पिछले तीन महीने से ओपीडी सेवा बंद थी. हालांकि अब एम्स में ओपीडी सेवा को 25 जून से फिर से शुरू किया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
एम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर डीके शर्मा के मुताबिक फिलहाल ओपीडी में केवल पुराने मरीज देखे जाएंगे. वहीं सभी विभागों में अभी 15-15 मरीज ही देखने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यदि विभाग चाहे तो कुछ सीमित संख्या में नए मरीजों को भी बुला सकते हैं.