ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया द्वारा *नेशनल जय हो अवार्ड *मिला बरेली के रजनीश सक्सेना को !
बरेली शहर के जानी मानी हस्ती, आल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी एवं तमाम सामजिक संगठन से जुड़े तथा पिछले 22 वर्षो से श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ -देश बचाओ अभियान के लिए प्रयासरत वरिष्ठ समाज सेवी रजनीश सक्सेना को नॉएडा मे इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम टेलेंट की खोज के दौरान **नेशनल जय हो अवार्ड **से मुख्य अथिति फेमस फ़िल्म स्टार हिमानी शिवपुरी एवं हेमंत बिरजे द्वारा हजारों की तादात मे उपस्थिति लोगो के मध्य दिया गया !
ये बरेलीयंस के लिए गौरव की बात है इस अवसर पर बॉलिवुड की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही ! इस अवसर पर बरेली से मनोज कुमार सिंह , अविनाश सिंह ऋषिवल रोहतक , कुलवीर बेनीवाल आदि लोग मजूद रहे !