मंदिर में एक साथ पांच ही भक्त करेंगे दर्शन : एसडीएम
मंदिर में एक साथ पांच ही भक्त करेंगे दर्शन : एसडीएम
तिलोई के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिबेदी ने कहा कि आदिशक्ति पीठ मां अहोरवा भवानी मंदिर के द्वार दर्शनार्थियों के लिये सोमवार से खुलेंगे जिसमें एक साथ पांच ही भक्त दर्शन करेंगे।एसडीएम ने कहा कि भक्तों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।सभी दर्शनार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग होगी।एसडीएम ने कहा कि दस साल से कम के बच्चों व पैंसठ साल के बुजुर्गो के प्रवेश पर रोक रहेगी।उन्होंने कहा कि भक्तगणों को अपने जूता चप्पल जूताघर व अपने वाहनों में रखना होगा भक्त द्वारा फल फूल प्रसाद आदि मंदिर में ले जाना वर्जित होगा।दर्शन करते समय छह फुट की दूरी रखनी होगी।एसडीएम ने कहा कि मंदिर परिसर में थूकना तथा किसी भी मूर्ति,वस्तु, रेलिंग को छूना मना है।आरोग्य सेतु एप व आयुष कवच का प्रयोग अनिवार्य होगा।
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट