Online Fraud SBI Account : स्टेट बैंक के खाता से ऑनलाइन ठगी
बरेली (अशोक गुप्ता )- ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया थाना प्रेम नगर क्षेत्र के रहने वाले युवक से टोल फ्री नम्बर लोड करने के बाद ऑनलाइन ठगी हो गई
युवक ने एसएसपी ऑफिस मैं शिकायत कर रुपये वापस दिलाने की मांग की । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के हार्टर्मैन स्कूल और विद्यासागर पब्लिक स्कूल के पास के रहने बाली गीता जोशी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 28 जनवरी की शाम गूगल से एसबीआई का कॉल फ्री नंबर निकाला लेकिन वह नंबर फ्रॉड था जिससे क्विक सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर चार किस्तों में रकम निकाली गई । जिसका टोटल योग 189390 रुपए है पीड़ित ने मांग की है कि मामले की जांच करते हुए रकम वापस दिलवाई जाए।