एक लाख रुपये व एक अदद चार पहिया वाहन बरामद कर तीन नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार को गिरफ्तार
थाना-कोतवाली नगर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मिश्रित सरसों का तेल बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ कर मिश्रित 104 टीन सरसों का तेल बिक्री का लगभग एक लाख रुपये व एक अदद चार पहिया वाहन बरामद कर तीन नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में SPSTR की बाइट
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !