बरेली: आंधी में अलग अलग घटनाओ में एक की मौत तीन घायल

बरेली: आंधी में अलग-अलग घटनाओ में एक की मौत, तीन घायल. बरेली थाना भुता के ग्राम मंडोरा में ऊपर पेड़ गिरने से 45 बर्षीय बीरेंद्र पुत्र बाबूराम की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीँ दूसरी तरफ थाना बिशारत गंज के ग्राम निसोई में दीवार गिरने से रामसिंह, उनकी पुत्री हिमांशी दोनों घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीसरी घटना जय गुरु देव के सत्संग में शाहजहांपुर थाना मगनापुर ग्राम धरबंगत पुर से आये अरविन्द के 3 बर्षीय गोपी के ऊपर रामगंगा के पास पेड़ टूट गर गिर जाने से घायल हो गया. घायल गोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.