राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।
बरेली (अशोक गुप्ता )- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय नियमित शिविर अभिग्रहीत बस्ती बिहारीपुर सिविल लाइंस में लगाया गया ।शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय ने किया तथा छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी।
स्वयंसेवियों ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया तथा दूसरों को प्रेरित किया तत्पश्चात आज के शिविर में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह के द्वारा युवाओं को *स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवन शैली और फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत योग एवं स्वास्थ्य विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । शिविर में आमंत्रित अतिथि महेंद्र सिंह योगाचार्य एवं प्रीति द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं को दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने,प्राकृतिक चिकित्सा तथा सकारात्मक जीवन शैली अपनाने हेतु व्यायाम तथा योग एवं उनके लाभ बताए गए।
स्वयंसेवी छात्राओं को अनुलोम विलोम, ताड़ासन, सूर्य नमस्कार के साथ-साथ दैनिक जीवन के लिए उपयोगी व्यायाम की जानकारी दी गई । पुष्पा सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम सभी विकास खण्डों में आयोजित किए जा रहे हैं।नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से सभी को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।इस अवसर पर समाज सेवी श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। अभिग्रहीत बस्ती बिहारीपुर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया ,प्लग रन के द्वारा सफाई अभियान चलाया और रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
समस्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के द्वारा किया गया।