किसान नेता की पत्नी की हत्या का एक अभियुक्त गिरफ्तार एक फरार|
बरेली के थाना शाही क्षेत्र के गांव कुलछा गौटिया में उस समय हड़कंप मच गया जब किसान नेता लाखन राम की पत्नी नत्थो देवी की रंजिश में पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
आपको बता दे कि यह घटना तब हुई जब नत्थो देवी चाय पत्ती व राशन का सामान खरीदने जनरल स्टोर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक लाखन राम का अपने भाई से पुराना विवाद चल रहा था। जिसकी बरेली कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। लाखनराम का भाई और उसके बेटे नत्थो देवी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। लेकिन नत्थो देवी किसी हालत में मुकदमा वापस लेने को तैयार नहीं थी। इसी रंजिश में नत्थो देवी की सगे देवर और देवरानी सहित दो बेटों ने लाठी डंडों और लात घूंसों से जमकर मारा पीटा। जिसके चलते नत्थो देवी की मौत हो गई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फरार चल रहे दो अभियुक्तों में श्री राम को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर , 1 अदद खोखा कारतूस 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर आरोपी के कब्जे से बरामद किया है बाइट- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी ,बरेली
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट