कल दिनांक 7 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी ,

आज दिनांक 7 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी , समाजवादी पार्टी ,रालोद गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती रुचिवीरा ने फरीदपुर विधानसभा के दर्जनों गांवों में दौरा कर जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने श्रीमती रुचिवीरा को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया ,महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती रुचि वीरा ने कहा की अब समय आ गया है कि  देश की आधी आबादी भी घरों से निकल कर देश को बनाने के लिए और अपने हक के लिए कार्य करें अब महिलाएं जागरूक हो गई है, महिलाएं हर जगह अपना प्रतिनिधित्व दे रही हैं, बहन मायावती ने व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने भी एक महिला पर भरोसा जताते हुए आपके बीच में मुझे भेजा है मैं आपको विश्वास दिलाती हूं
आपके अधिकारों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ने का कार्य करूंगी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्रीमती रूचिवीरा ने कहा कि आज झूठ सच को हराने का प्रयास कर रहा है लेकिन मेरा विश्वास है सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं और यह बात आंवला लोकसभा क्षेत्र की जनता फ़रीदपुर वासी आने वाले मतदान दिवस पर सिद्ध कर देंगे की जनता अब भाजपा के छलावे में नहीं आएगी जनता अब भाजपा के सारे झूठों को पहचान चुकी है और झूठ को हराने के लिए जनता सत्य के साथ खड़ी है , उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता यहां तक की प्रधानमंत्री जी भी अपनी भाषा संयमित नहीं रख पा रहे हैं प्रधानमंत्री और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह लगातार झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता उनके झांसे में अब नहीं आने वाली है वह समझ गई है
कि यह लोग झांसा देकर वोट हथयाने  का कार्य कर रहे है,यह लोग सत्ता पाकर सिर्फ विदेशों की यात्रा करने का कार्य करते हैं ,महंगे महंगे सूट पहनने का कार्य करते हैं, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों को यह लोग अब चला भी नहीं पा रहे स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई विद्युत व्यवस्था पुराने ढर्रे पर लौट चुकी है ,किसानों का हाल कोई पूछने वाला नहीं है ,जवान सीमा पर लगातार शहीद हो रहे है, युवा बेरोजगारी से परेशान है ,महिलाएं असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हैं ,दलित पिछड़ों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है ,अल्पसंख्यकों को भय दिखाकर भयभीत किया जा रहा है ,अगड़े भाइयो को जी एस टी की चोट देकर व्यपार नुकसान पहुँचाकर उनको भी कमजोर किया जा रहा है,जिन लोगो ने अगड़े पिछड़े,दलित, अल्पसंख्यकों, महिलाओं ,युवाओ,किसानों को ठगने का काम किया है,ऐसे लोगों से जनता वोट की चोट से जवाब देने का कार्य करेगी , उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि जिस समय आप लोग वोट की लाइन में खड़े हो उस समय एटीएम की लाइन को याद कर लीजिएगा ,जिस समय आप ईवीएम का बटन दबाते हैं उस समय जी एस टी के दवाब को भी ध्यान कर लीजिएगा, जिस समय आप देश के भविष्य को देख रहे हो तो उस समय आप बहन मायावती जी और अखिलेश यादव जी को भी याद कर लीजिएगा तो निश्चित रूप से आपके हाथ सिर्फ और सिर्फ हाथी का ही बटन दबाने का कार्य करेंगे !आज श्रीमती रुचिवीरा ने फरीदपुर विधानसभा के ग्राम कल्याणपुर, फ़ैज़नगर,बिहारीपुर,मल्लपुर,सिघाईमोड, मझोला हेतराम, ढकनी, राजपुरिया,कीरतपुर धीरी, शाहपुर बनियान,रहपुरा/खिमपुरा आदि गावो का दौरा कर गठबंधन के लिए वोट मांगकर हाथी का बटन दबाकर ऑवला के विकास की अपील की।आज श्रीमती रूचि वीरा के साथ श्री विजय पाल सिंह,शुभलेश यादव,आदेश यादव, विशाल सागर,राजकुमार पाल, राजेश सागर सतेन्द्र यादव,प्रमोद यादव,हैदर अली ,धीरज यादव,आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: