अस्पताल में अमिताभ और अभिषेक बच्चन के तीसरे दिन ब्लॉग में फैन्स का शुक्रिया अदा कर लिखा- नतमस्तक हूं मैं,
अमिताभ और अभिषेक बच्चन के तीसरे दिन का हेल्थ अपडेट, जानिए कब मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अस्तपाल में भर्ती हैं। शनिवार को दोनों मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अमिताभ और अभिषेक की हालत में सुधार है।
77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को ट्विटर के जरिए जानकारी दी थी कि वो कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अस्पताल के सूत्रों ने समााचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ‘दोनों की हालत स्थिर है और अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वो कम से कम एक हफ्ते अस्पताल में ही रहेंगे।’
बता दें कि बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अमिताभ और अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या, आराध्या का टेस्ट भी पॉजिटिव निकला है। फिलहाल ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटीन में हैं। जबकि जया बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला।
अमिताभ के प्रशंसक लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं। देशभर में उनके लिए की जारी प्रार्थना को देखकर बिग बी भावुक हो गए। हाल ही में अपने ब्लॉग में एक कविता के जरिए अमिताभ बच्चन ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा है।
अमिताभ ने लिखा-
‘प्रार्थनाओं, सदभावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है,
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकीपन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्जवलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाऊंगा,
बस शीश झुका के नतमस्तक हूं मैं।’
अमिताभ बच्चन के परिवार के अलावा उनके 26 स्टाफ सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया। बच्चन परिवार के संपर्क में कुल 54 लोग आए थे। रविवार को 28 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया। बाकी 26 लोग हाई रिस्क पर थे। इन सभी 26 लोगों का कोरोना टेस्ट किया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।