गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश पर्व पर महान नगर कीर्तन कोहरापीर गुरुद्वारे से आरंभ हुआ
वाह वाह गुरु गोविंद सिंह आपे गुर चेला बरेली l दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश पर्व पर महान नगर कीर्तन कोहरापीर गुरुद्वारे से आरंभ हुआ
जो पंजाबी मार्केट कुतुब खाना होते हुए जिला अस्पताल कुमार टॉकीज से नावेल्टी चौराहा पटेल चौक से चौकी चौराहे गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ समाप्त की बाद गुरु का लंगर अटूट बताया गया जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत हुआ जिसमें 5 प्यारे गुरु महाराज जी की सवारी के आगे चल रहे थे जो नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे बोले सो निहाल के जयकारों से पूरा नगर कीर्तन गूंज उठा नन्हे नन्हे बच्चों ने गतका खेलकर नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाई पंजाब से आए बैंड ने लोगों को आकर्षित किया गुरु महाराज की सवारी पर संगत ने माथा के टक्कर गुरु जी का आशीर्वाद लिया इस मौके पर हरबंस सिंह बेदी सेंट्रल गुरपुरब कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह बग्गा मनमोहन सिंह बक्शी मालिक सिंह कालरा गोनी राजू परमजीत सिंह उपस्थित रहे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !