लखनऊ सीपी के आदेश पर राजधानी कमिश्नरेट ने कसी कमर।
लखनऊ सीपी के आदेश पर राजधानी कमिश्नरेट ने कसी कमर।
15 अगस्त के मद्देनजर डीसीपी नॉर्थ शालिनी सिंह, वा एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने थाना हसनगंज इलाके में किया फ्लैग मार्च।
फ्लैग मार्च के ज़रिए डीसीपी शालिनी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा वा सन्दिग्ध लोगो से की पूछताछ।
इसके साथ ही पुलिस टीम को किया ब्रीफ।
15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस टीम को बेहतर पुलिसिंग के साथ क्षेत्र में नज़र बनाये रखने के दिये निर्देश।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ