लखनऊ C P के आदेश पर राजधानी पुलिस दिख रही पूरी तरह एक्टिव।
लखनऊ C P के आदेश पर राजधानी पुलिस दिख रही पूरी तरह एक्टिव।
डीसीपी मध्य दिनेश सिंह व एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा के निर्देश पर आलमबाग पुलिस दिखी देर रात सड़को पर मुस्तैद।
*नए कोतवाल आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह अपराधियों पर लगाम कसने व अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के आलमबाग पुलिस टीम को दिया सख्त निर्देश व साथ मे आलमबाग क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रखने का दिया आदेश*
इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर गढ़ी कनौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने देर रात चलाया बिना माक्स वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान।
*इस अभियान में बिना माक्स व बीना कागज व बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों का किया गया चालान व कई लोगो का काटा गया समन शुल्क*
साथ मे सभी को चौकी प्रभारी गढ़ी कनौरा धर्मेन्द्र कुमार ने बिना माक्स लगाए वाहन चलाने वालों को लगाई फटकार ।
*राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*