व्यापारी दिवस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली द्वारा निकाली गई विशाल रैली
बरेली : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली ने एक विशाल स्कूटर/ मोटरसाइकिल रैली व्यापारी दिवस के समर्थन में निकाली जिसमें कहा गया व्यापारी समाज के सम्मान में अन्य दिवसों जैसे शिक्षक दिवस, मजदूर दिवस, बाल दिवस की तरह ही व्यापारी दिवस घोषित किया जाए रैली तिलक इंटर कॉलेज से आरंभ होकर कुतुब खाना, नावेल्टी चौराहा, कॉलेज रोड , कालीबाड़ी, श्यामगंज, मठकी चौकी, अलमगीरी गंज, कोहड़ापीर होते हुए मनोहर भूषण इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई जहां विभिन्न वक्ताओं एवं व्यापारीयों ने रैली को संबोधित किया।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी ने बताया
सरकार को 70 परसेंटेज टैक्स के रूप में राजस्व देने वाले व्यापारी समाज के बारे में अब शासन प्रशासन का नजरिया बदलने का समय आ गया है सरकारों को व्यापारी समाज की भागीदारी एवं सम्मान देना सुनिश्चित करना होगा इसलिए सबसे पहली कड़ी में सरकार को चाहिए कि वह 03 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित करें।
महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल ने कहा
व्यापारी समाज के बड़े आंदोलन के दौरान व्यापारी स्वर्गीय श्री हरीश चंद्र अग्रवाल पुलिस की गोली लगने से शहीद हो गए थे व्यापारी समाज उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा और इसीलिए हमारा संगठन सरकार से मांग करता है कि बिना झिझक व्यापारी समाज को सम्मान देते हुए 01 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित करें इससे व्यापारी समाज में बहुत अच्छा संदेश जाएगा।
जिला महामंत्री विकास अग्रवाल ने कहा
हम व्यापारी समाज की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने रैली के अच्छे संयोजन के लिए संयोजक राशिद अली सह संयोजक ऋषभ अग्रवाल को धन्यवाद दिया।
रैली में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी, जिला महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक राशिद अली, जिला संगठन मंत्री अभय अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल, महानगर महामंत्री सैयद सिराज अली, महानगर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, के अलावा कमलजीत सिंह, सतनाम सिंह, अश्वनी खेड़ा, आमिर रजा, विपिन गुप्ता, हरीश सूरी, राजगोपाल खट्टर, शिव कुमार गर्ग, वीरेंद्र देवल, योगेश सक्सैना, युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल, युवा जिला महामंत्री अनुज गुप्ता, युवा कोषाध्यक्ष मोनू मोर्या, युवा महानगर महामंत्री सरताज हुसैन, युवा महानगर कोषाध्यक्ष मनीष रस्तोगी, मोहित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश मिश्रा, सचिन मौर्य, पवन, अंकित प्रजापति, ऋषभ प्रजापति, मनोज अग्रवाल, योगेश सक्सैना, अनंत रस्तोगी, पराग रस्तोगी, वाजिद खान, नाजिम खान, नसीर अहमद, दिलशाद अहमद, सुनील कुमार ,जुबेर अहमद, यासीन अहमद, रईस भाई, आदि शामिल रहे।