उर्स-ए-ताजुशशरिया के मौक़े पर फ़रमान मियां की ओर से ग़रीबों के 51 मोतियाबिंद व 25 अन्य कराए जाएंगे मुफ़्त ऑपरेशन ।।

सुन्नी बरेलवी के मज़हबी रहनुमा ताजुशशरिया का तीसरा दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुशशरिया बरेली में 16 व 17 जून को दरगाह ताजुश्शरिया व मथुरापुर स्थित जामियातुर रज़ा में मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी के चलते इस बार भी उर्स ऑनलाइन मनाया जाएगा। जहाँ एक तरफ उर्स में मज़हबी रस्में परचम कुशाई, तक़रीर व कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी।


आला हज़रत हुज़ूर ताजुश्शरिया वेलफ़ेयर सोसाइटी के कार्यालय पर रविवार को संगठन के संस्थापक एंव जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फ़रमान मियां की सरपरस्ती में उर्स के सम्बंध में बैठक की गई। उन्होनें बताया उर्स के मौक़े पर ऐसे ग़रीब लोग जिनको डॉक्टर ने ऑपरेशन बता दिया है और वो लोग आर्थिक तंगी की वजह से ऑपरेशन नही करा पा रहे है उनका मुफ़्त ऑपरेशन कराया जाएगा। 102 उर्स-ए-रज़वी के मौके पर 102 ग़रीबों के मुफ़्त ऑपरेशन कराए थे। 40 बच्चों को मुफ़्त नीट परीक्षा की कोचिंग के अलावा ईद मिलादुन्नबी पर 100 गरीब लड़कियों को मुफ़्त कंप्यूटर कोर्स कराया था। इस बार भी उर्स-ए-ताजुश्शरिया के मौक़े पर आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के जानिब से 51 मोतियाबिंद व 25 अन्य (गुर्दे व पित की पथरी, हर्निया, बच्चेदानी, हड्डी आदि) ऑपरेशन बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में बिना किसी मज़हबी भेदभाव के कराए जाएंगे। सोसाइटी के मीडिया प्रभारी कलीमुद्दीन ने बताया इसका लाभ सभी मज़हब के लोग उठा सकते है। ग़रीब ज़रूरतमंद लोग 14 जून से 17 जून तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अपना आधार कार्ड व एक फ़ोटो के साथ दरगाह आला हज़रत स्थित जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के हेड आफिस (9897382059), जसोली स्थित अल क़ुरैश हॉस्पिटल (9897556434), सोसाइटी के मीडिया प्रभारी कलीमुद्दीन (9628282045), जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान (7017251613), समाजसेवी मुदस्सिर मिर्जा (9756844250), से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकतें है।
बैठक में सोसाइटी के मीडिया प्रभारी कलीमुद्दीन, नवाब अरशद खान, ज़फ़र बेग, मोइन खान, समरान खान, अतहर हुसैन, जावेद अली, अम्मू बेग, वसीम चौधरी, मुदस्सिर मिर्ज़ा, शमीम अहमद, बख्तियार खाँ, अब्दुल सलाम आदी लोग प्रमुख रुप से मौजूद रहें ।।

 

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: