श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास के अवसर पर,श्री गायत्री जन सेवा समिति द्वारा निकाली गई उत्साहवर्धक यात्रा
श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास के अवसर पर,श्री गायत्री जन सेवा समिति द्वारा निकाली गई उत्साहवर्धक यात्रा
राजधानी लखनऊ के मड़ियाव क्षेत्र स्थित श्री गायत्री नगर रामलीला मैदान में सुंदरकांड का भव्य पाठ कर रामलीला मैदान से कृष्ण लीला मैदान तक ढोल नगाड़ों एवं नृत्य के साथ उत्साह पूर्ण शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र की समस्त माताओं एवं बहनों ने बढ़-चढ़कर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शोभा यात्रा निकाली । इसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष श्री राम प्रकाश जी ने किया तथा क्षेत्रीय सभासद श्री प्रदीप शुक्ला जी भी सम्मिलित हुए ।
साथ ही समिति के अध्यक्ष जी ने मौजूदा प्रदेश सरकार , केंद्र सरकार का भी आभार व्यक्त किया और समस्त क्षेत्रवासियों, शहरवासियों, प्रदेशवासियों तथा देशवासियों को भी राम मंदिर शिलान्यास की ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी ।
जय श्रीराम नारे के जोरदार उद्घोष के साथ असंख्य दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रम का समापन किया ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ