राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता और कोविड अनुरूप व्यवहार पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2022 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता एवं कोविड अनुरूप व्यवहार के अंतर्गत जिला स्तरीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संजय कम्युनिटी हॉल सेंटर बरेली में किया गया।
जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र बरेली की जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी जी उपस्थित रहे । जिन्होंने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुरुआत करना। कार्यक्रम में सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वी.के. सिंह,एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, आर.डी. पांडे एडीएम नगर, एसडीएम संतबीर सिंह , समाजसेवी भूपेंद्र सिंह एवं नेहरू युवा केंद्र के राज्य प्रशिक्षक अजय राज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
मंच का संचालन अमित तोमर जी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे रंगोली ,नुक्कड़ नाटक,मेहंदी, गायन, एकल और समूह नृत्य का आयोजन किया गया । जिसका निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ गीता अग्रवाल , डॉ प्रतिभा पाण्डेय, डॉ आकांक्षा रस्तोगी द्वारा मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमे रंगोली में वारणी शुक्ला ने प्रथम,अर्चना और गौरी ने द्वितीय, अंजू और दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
मेंहदी में अंशिका यादव प्रथम,रिया ने द्वितीय,ज्योति तृतीय, एकल गायन में केशव प्रथम,शिवानी द्वितीय,सोनू तृतीय, एकल नृत्य में शीतल प्रथम,नंदिनी राय द्वितीय,दीपाली सिंह तृतीय, सामूहिक गान और नाटक में अनीता देवी भदपुरा और सामूहिक नृत्य में भोजीपुरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन ए.पी.ए. राजेश्वरी मीना एवं एनवाईवी मोहित शर्मा ने किया।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी जी ने सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया और हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किए। सभी सम्मानित अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं का मोमेंटो,सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभी विकास खंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुनील,कंचन,अरुणदेव,हरिओम, हरवेंद्र, प्रिया,ब्रजेश आदि के साथ 150 प्रतिभाग उपस्थित रहे।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !