लखनऊ चौक स्थित हजरत मोहम्मद साहब योम ए पैदाइश के मौके पर मिलादुन्नबी पूरी अकीदत के साथ मनाया गया
हजरत मोहम्मद साहब योम ए पैदाइश के मौके पर आज ईदे मिलादुन्नबी पूरी अकीदत के साथ मनाया जा रहा है हालांकि कोरोनावायरस का असर इस त्योहार पर भी देखने को मिल रहा है
जैसा अन्य त्योहारों में भी देखने को मिला है हर साल उठने वाले जुलूस इस बार नहीं उठे और मस्जिदों में कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन करते हुए अकीदत मंद पहुंच रहे हैं और दरगाह पर भी सीमित संख्या में लोगों को प्रशासन द्वारा जाने की इजाजत दी गई है लखनऊ में दो बड़े जुलूस हर साल निकलते थे जूलस ए मदह ए साहब और जुलूस ए मोहम्मदी इस बार इन दोनों जुल्फों को कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया है
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह – (राजू शर्मा) की रिपोर्ट !